- उन्हें व्यापक रूप से महात्मा गांधी के राजनीतिक गुरु के रूप में जाना जाता है।
- उन्होने 1905 में शिक्षा, स्वच्छता, स्वास्थ्य देखभाल को बढ़ावा देने वाले तथा अस्पृश्यता और भेदभाव, शराब, गरीबी आदि सामाजिक बुराइयों से लड़ने वाले संघटन सर्वेंटस ऑफ इंडिया सोसाइटी की स्थापना की थी ।
- उन्होंने पुणे के एक स्कूल में सहायक मास्टर के रूप में अपना करियर की शुरूआत की थी ।
- 1907 में कांग्रेस के विभाजन के समय वे नरम दल के नेता थे जबकि तिलक गरम दल के नेता थे ।
- 1911 में उन्होने नागपुर के प्रमुख दैनिक द हितवादा की स्थापना भी की थी ।
|